भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दोहा सप्तक-72 / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

किरण किरण में उग्रता, बीत गया मधुमास।
पावस के दिन दूर हैं, रही अधूरी प्यास।।

आस मिलन की टूटती, मन है बहुत उदास।
जलनिधि जल से पूर्ण पर, बुझा न पाये प्यास।।

विगत निशा घनश्याम का, मिला स्वप्न आभास।
दरश - लालसा नैन में , हुई न पूरी प्यास।।

सुमन पत्र सब झर गये, खा पतझड़ की मार।
फिर इस उपवन में सजे, फूलों भरी बहार।।

आँगन में आने लगी, थोड़ी थोड़ी धूप।
भला भला लगने लगा, अब दिनकर का रूप।।

कीर्ति सुयश बढ़ते रहें, यदि करिये शुभ कर्म।
जन जन के दुख दूर हों, जीवन का ये मर्म।।

हो अपकीर्ति न विश्व में, रहे सदा सन्नाम।
माननीय नित सूर्य हो, कलुष रहे बदनाम।।