भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न होंठों पर हँसी आई, न आँखों में चमक देखी / हरिराज सिंह 'नूर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न होंठों पर हँसी आई, न आँखों में चमक देखी।
गगन पर चाँद भी आया, न पहले-सी दमक देखी।
 
न बिजली ही गिरी आँगन, न बरसा झूम के सावन,
न पत्तों पर चमक देखी, न फूलों में महक देखी।

न भादों की झड़ी देखी, न सावन में पड़े झूले,
न मिलने की ललक देखी,न चिड़ियों की फुदक देखी।

न पेड़ों पर बहार आई, न गायक से सुनी कजली,
न फ़स्लें खेत में देखीं, न बादल में धनक देखी।

न देखा रूप बरखा का, न देखा ताल में पानी,
जो देखी ‘नूर’ तो हमने जलाते तन, तपन देखी।