भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नींद है, ख़्वाब है, हक़ीक़त है / मदन मोहन दानिश

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नींद है, ख्वाब है, हक़ीक़त है ।
और किस चीज़ की ज़रूरत है ।

गुफ़्तगू क्या हुई परिंदों मे,
शाख़ समझी नहीं, गनीमत है ।

चिठ्ठियों के जवाब लिख डालूँ,
आज कुछ तल्खियों से फ़ुरसत है ।

इत्तेफ़ाकन मिले थे हम लेकिन
अब जो बिछड़े तो बस क़यामत है ।

ये जो सामान है मेरे घर मे
मेरी ख़्वाहिश नहीं, ज़रूरत है ।

ये ख़ुशी भी है क्या ख़ुशी दानिश,
ये भी एक शख़्स की अमानत है ।