भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पराये मन की कौन सुने? / बलबीर सिंह 'रंग'
Kavita Kosh से
पराये मन की कौन सुने?
अपनी पीर सभी को प्यारी,
पीर पराई क्या बेचारी;
मुक्ति-मंत्र जग को रुचिकर,
बंधन की कौन सुने?
पराये मन की...
लख कर मधु-ऋतु का नव-यौवन,
मचला करता सतत् समीरण;
मधुबन की मलयज सुनता,
निर्जन की कौन सुने?
पराये मन की...
कवि सबकी पीड़ा पहचाने,
कवि की पीड़ा कोई न जाने;
मिलन कथा सब सुने,
विथा बिछुड़न की कौन सुने?
पराये मन की...