भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पूर्णविराम / रमेश तैलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अम्मां, अपनी गली में है एक छेड़ूराम

आज धर दिया मैंने धप्पा
भागा करता पप्पा पप्पा
मैं भी गाती लारालप्पा
दे कर आई उसको अच्छा -सा इनाम.

छोटी हूँ पर इतनी भी ना
सुनूँ मनचलों की, बोलूँ ना
आना जाना मैं रोकूँ ना
आए-गए बिना चलता है किसका काम?

भैया, भैया, बोलो उनको
फिर भी समझ न आए उनको
गुस्सा है अब बहुत अपुन को
कोमा से तो भला, लगा दूँ पूर्णविराम !