भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बचपन - 12 / हरबिन्दर सिंह गिल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हाँ, मुझे कुछ-कुछ प्रतीत हो रहा है
जब अपने अतीत को आज झांकता हूँ
रंग कुछ सुनहरा चमकीला था
इसलिये ही तो बचपन स्वर्णीम कहलाता है।

बाद में मानव अगर
हीरे भी कमा ले
उसके चमक में वो रोशनी न होगी।

बाद में मानव भिखारी भी बन जाए
उसकी कालिख में भी
बचपन की अपनी ही चमक होगी।

यह उस सुनहरे बचपन का अपना रंग है
जो किसी भी रंग से प्रभावित नहीं होता।
परन्तु मानव ने
अपने ही भविष्य की चाह में
कभी नहीं कोशिश की
याद करूँ
बीते हुए दिन मानवता के बचपन के
जब मानव बंदर था
और उसको आभास नहीं था
अपने आप का
वह भी मानव है।