Last modified on 18 मई 2018, at 16:07

बनाया तुमने मुझे निशान / रामइकबाल सिंह 'राकेश'

धनुष पर रख कर पैने बाण,
बनाया तुमने मुझे निशान।

पहनाए वसन्त ने आकार,
धरती को फूलों के शेखर,
बरसाए तुमने मुझ पर शर
खर अंगार समान।

मेरी ओर नयन-दर्पण कर,
मेरा उर-प्रतिविम्ब हरण कर,
खचित किया तुमने उसमें धर,
पर न सका मैं जान।

इतनी छोटी मेरी पुतली,
समा न पाती, तुमसे निकली-
छवि की जिसमें विभा सुनहली,
ज्योतिमयी मुसकान