Last modified on 1 जनवरी 2008, at 14:37

मैं हूँ, यहाँ हूँ. / भारत यायावर


मैं हूँ

जहाँ हूँ

जहाँ रहूंगा


मैं नहीं हूँ

जहाँ नहीं हूँ

नहीं रहूँगा


इसलिए क्यों करते हो कोशिश

मेरे सहचर !

लौटने की

अपने धरातल से

कैसे लौट सकता हूँ ?


मैं नहीं चाहता

एक सिंहासन

एक सोने का हिरण

मैं नहीं चाहता

एक बाँसुरी

एक वृन्दावन


मेरे सहचर !

चाहता हूँ भटकना मीलों-मील

धूल में, रेत में

धूप में, ठंड में

चाहता हूँ जीना

संघर्ष में

प्यास में

आग में


मैं हूँ

यहाँ हूँ

यहीं रहूंगा ।