भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये विचार सब युगों और देशों के हैं / वाल्ट ह्विटमैन / दिनेश्वर प्रसाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये विचार सब युगों और देशों के सब लोगों के
हैं — ये नितान्त  मेरे मौलिक नहीं हैं;
यदि ये जितने मेरे हैं, उतने ही तुम्हारे नहीं हैं, तो
ये कुछ नहीं हैं या कुछ नहीं — जैसे हैं;
यदि ये पहेली और पहेली सुलझाने वाले नहीं हैं, तो
कुछ नहीं है;
यदि ये जितने दूर हैं, उतने ही समीप नहीं हैं,
तो ये कुछ नहीं हैं ।
यह वह घास है ,जो जहाँ भूमि है और जल है;
वहाँ उगती है,
यह वह सामान्य वायु है जो भूमण्डल  को नहलाती रहती है । 

 (दि सॉङ्ग ऑव माइसेल्फ़, संख्या 17)

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : दिनेश्वर प्रसाद

लीजिए, अब यही कविता मूल अँग्रेज़ी में पढ़िए
                                              Walt Whitman
     Song of Myself, 17 (These are really the thoughts of all men in all ages)

These are really the thoughts of all men in all ages and lands, they are not original with me,
If they are not yours as much as mine they are nothing, or next to nothing,
If they are not the riddle and the untying of the riddle they are nothing,
If they are not just as close as they are distant they are nothing.

This is the grass that grows wherever the land is and the water is,
This the common air that bathes the globe.