भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राजकुमारी नंदन / परिचय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
राजकुमारी नंदन का जन्म काशी में हुआ। इनके पिता बाबू काशीप्रसाद बडे संत हृदय व्यक्ति थे, जिसका प्रभाव राजकुमारी के हृदय पर पडा। विवाह 8 वर्ष की अवस्था में काशी के प्रसिध्द शाह परिवार में गोविंददास के पुत्र श्री नंदन से हुआ। इन्होंने श्वसुर के प्रोत्साहन पर अंग्रेजी, हिंदी सीखी तथा 'विदुषी की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। सौंदर्य-बोध तथा भावुकता बाल्यकाल से ही थी, गुरु रामपदार्थजी की कृपा से कविता प्रस्फुटित हुई। इनका काव्य संग्रह 'भाव निर्झरी प्रकाशित है।