भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रुक जा ऐ जिन्दगी अभी तेरा इन्तेहाँ बाकी है / कबीर शुक्ला

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रुक जा ए ज़िन्दगी अभी तेरा इंतेहाँ बाकी है।
कुछ यहाँ बाकी है और कुछ वहाँ बाकी है।
 
वक्त-दर-वक्त साख टूटे दरख्त टूटे दिल टूटा,
टूटने को अभी तेरा दीवार-ओ-मकाँ बाकी है।
 
अभी तू बस हारा महाज-ए-जंग-ए-जिंदगी में,
लज्जते-शिकस्त लेने को दिलो जाँ बाकी है।
 
जमाने ने देखा है बस लग्जिश-ए-मस्ताना,
लड़खड़ाने को अभी शोखी-ए-जुबाँ बाकी है।
 
घर वर सोना वोना दिल विल सब लुट गया,
लुटने को शानो-सौकत इज्जतो-इमाँ बाकी है।
 
यार दोस्त अपने पराये राहो मँजिल सब छूटे,
छूटने को अभी आली दिल का गुमाँ बाकी है।
 
जिस्मे-मुसाफिर चिलचिलाती धूप में तड़पा,
तड़पने को अभी तेरा दिल-ए-तपाँ बाकी है।
 
महाजे-जंगे-जिंदगी-ज़िन्दगी के जंग का मैदान
लज्जते-शिकस्त-हार का स्वाद