Changes

सच के तो हैं कम ही साथी
अधिक झूठ के संगी हैं
 
सभी जानते हैं सच क्या है
किन्तु बहुत लाचारी है
भौतिकता की अंध दौड़ में
स्वार्थ सत्य पर भारी है
 
स्याह भले कर्मों के चेहरे
पर सपने सतरंगी हैं
 
बात दूसरों की जब आए
गगन उठा तब लेते हैं
कहकर "नमक बराबर", अपना
झूठ पचा सब लेते हैं
 
सर्वत्र प्रचुरता मिथ्या की
सच की काफी तंगी है
 
चौसर के चौखाने में सब
नित्य गोटियाँ फिट करते
छल खरीदते, शुचिता देकर
बेशर्मी के पग धरते
 
चीर हरण कर डाला खुद का
छवियाँ सब अधनंगी हैं
</poem>