भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
इस तरह से है यहाँ विख्‍यात
मैंनेयह मैंने यह लड़कपन में सुना था,
और मेरे बाप को भी लड़कपन में
जल्‍द ही पूरी कविता टंकित बताया गया था, बाबा लड़कपन में बड़ों से सुन चुके थे, और अपने पुत्र को मैंने बताया है कि तुलसीदास आए थे यहाँ पर, तीर्थ-यात्रा के लिए निकले हुए थे, पाँव नंगे, वृद्ध थे वे किंतु पैदल जा रहे थे, हो गई थी रात, ठहरे थे कुएँ परी, एक साधू की यहाँ पर झोंपड़ी थी, फलाहारी थे, धरा पर लेटते थे, और बस्‍ती में कभी जाते नहीं थे, रात से ज्‍यादा कहीं रुकते नहीं थे, उस समय वे राम का वनवास लिखने में लगे थे।  रात बीते उठे ब्राह्म मुहूर्त में, नित्‍यक्रिया की, चीर दाँतन जीभ छीली, और उसके टूक दो खोंसे धरणि में; और कुछ दिन बाद उनसे नीम के दो पेड़ निकले, साथ-साथ बड़े हुए, नभ से उठे औ' उस समय से आज के दिन तक खड़े हैं।"  मैं लड़कपन में पिता के साथ उस थल पर गया था। यह कथन सुनकर पिता ने उस जगह को सिर नवाया और कुछ संदेह से कुछ, व्‍यंग्‍य से मैं मुसकराया।  बालपन में था अचेत, विमूढ़ इतना गूढ़ता मैं उस कथा की कुछ न समझा। किंतु अब जब अध्‍ययन, अनुभव तथा संस्‍कार से मैं हूँ नहीं अनभिज्ञ तुलसी की कला से, शक्‍त‍ि से, संजीवनी से, उस कथा को याद करके सोचता हूँ : हाथ जिसका छू क़लम ने वह बहाई धार जिसने शांत कर दी जाएगी। कोटिको की दगध कंठों की पिपासा, सींच दी खेती युगों की मुर्झुराई, औ" जिला दी एक मुर्दा जाति पूरी; जीभ उसकी छू अगर दो दाँतनों से नीम के दो पेड़ निकले तो बड़ा अचरज हुआ क्‍या। और यह विश्‍वास भारत के सहज भोले जनों का भव्‍य तुलसी के क़लम की दिव्‍य महिमा व्‍यक्‍त करने का कवित्‍व-भरा तरिक़ा।  मैं कभी दो पुत्र अपने साथ ले उस पुण्‍य थल को देखना फिर चाहता हूँ। क्‍यों कि प्रायश्चित न मेरा पूर्ण होगा उस जगह वे सिर नवाए। और संभव है कि मेरे पुत्र दोनों व्‍यंग्‍य से, संदेह से कुछ मुसकराएँ।
195
edits