भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

संबंध / उमा अर्पिता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमारे-तुम्हारे
संबंधों के फूल
सूख कर
कांटा बन गये हैं,
और अब--
संबंधों की यही चुभन
पल-प्रतिपल
कचोटती रहती है
क्या तुम
(कुछ देर के लिए ही सही)
मेरे लिए
अमलतास
नहीं बन सकते?
क्यों कि--
तुम्हारी पहचान का लिबास
उतार फेंकना
मेरे लिए असंभव हो गया है।
संत्रस्त दीवारों से टकराती
तुम्हारी आवाजें
पुरानी यादों की
कांपती, पिघलती तस्वीरें
मेरे आँगन में उतार जाती हैं
और--
प्रत्येक निष्कर्ष हमारे बीच
कच्ची-धूप की तरह
बिछ जाता है,
तुम्हारे चेहरे का
गीलापन
मुझे सालने लगता है,
और हर बार
मुझे--
अपने निर्णय को
नया मोड़ देना पड़ता है।