भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सन्देश अभय का / अर्चना कुमारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब भी कोई
पीठ कर देता है चेहरे के सामने
डर लगता है
करवट बदल कर सो जाना किसी का
नींद तब चबाती है निर्भयता
औपचारिकताओं की चहलकदमी
फासले कम नहीं करती
दूरियां बड़बड़ाती हैं
नींद में चलते हुए
सब कुछ पहले जैसा हो जाना
गांठों के बाद
कितनी तहों का कारीगर
पीछे पलट कर देखने पर
परछाईंयां के सांप
न पांव धरने देतीं, न मुक्त ही करतीं
पलक की पिटारी खुलते ही
थोड़ी ताजा हवा आती है
आशाओं के देश से
संदेश लेकर अभय का।