भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सीखना / भास्कर चौधुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे बाल झड़ रहे हैं
मैं गंजा हो रहा हूँ
मेरी दाढ़ी सफ़ेद हो रही है
मेरे दाँतों में दर्द रहने लगा है
थोड़ा दौड़ने और सीढ़ियाँ चढ़ने से
मेरी साँसों की आवाज़ मुझे सुनाई पड़ती है
बच्चे मुझे अंकल पुकारते हैं

लेकिन मैं खिलखिला रहा हूँ
हँस रहा हूँ
लड़ रहा हूँ
रच रहा हूँ
सीख रहा हूँ
नित नयी चीज़ें ।