भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सूना घोंसला / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
गाते रहते पाखी
हरे कभी तो झरे पत्तों में
कभी
—कितने सुरों में
खिलता रहता जंगल
और एक यह मैं हूँ
उजड़ी हुई बगिया में
सूना घोंसला कोई—
तिनके बिखेरती रहती है
जिसके
हवा चुपचाप
—
8 मई 2010