Last modified on 3 फ़रवरी 2009, at 22:38

स्मरण / केशव

कहीं से नीले गुब्बारे की तरह
उड़ता-उड़ता
आया कोई भाव

मैंने सौंप दिया तुम्हें

लगा
तुमने मुझे स्मरण किया है