Last modified on 30 दिसम्बर 2018, at 20:37

हम बूढ़ों को आँख दिखाकर चले गये / डी. एम. मिश्र

हम बूढ़ों को आँख दिखाकर चले गये
बेटे कब आये कब आकर चले गये

अब वो नये ज़माने की बातें करते
हमको गुज़रा वक़्त बताकर चले गये

बेटों ने रख लीं तस्वीरें शादी की
बचपन की तस्वीर भुलाकर चले गये

रोती माँ दरवाज़ा पकड़े खड़ी रही
पुत्र हमारे हाथ हिलाकर चले गये

बूढ़े कुत्ते करते घर की रखवाली
गुज़़रे लम्हे ख़्वाब चुराकर चले गये

खेती अधिया पर देकर आराम करो
बेटे यह फ़रमान सुनाकर चले गये

इतनी ही बस जीवन की उपलब्धि रही
चार पड़ोसी चिता जलाकर चले गये