Last modified on 25 नवम्बर 2021, at 14:24

हमसफ़र और पथ के पत्थर एक जैसे हो गए / विनोद प्रकाश गुप्ता 'शलभ'

हमसफ़र और पथ के पत्थर एक जैसे हो गए ,
सारे रहज़न और रहबर , एक जैसे हो गए ।

उसके आँचल की हवाएँ छू गईं जिस पल मुझे ,
प्यास और पानी के मंज़र , एक जैसे हो गए ।

क़ौम की आवाज़ थे जो रहनुमा कल तक यहाँ ,
आज वो सब होंठ सिलकर , एक जैसे हो गए ।

घेर कर ये जिंदगी लाई मुझे उस मोड़ पर ,
जुस्तजू के सारे पैकर , एक जैसे हो गए ।

दीप को घेरे हुए थे , जितने दीवाने ‘शलभ’,
आग में सब उसकी जलकर , एक जैसे हो गए ।