Last modified on 23 अप्रैल 2011, at 19:28

रौशन सारा घर अंदर से / विज्ञान व्रत

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:28, 23 अप्रैल 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विज्ञान व्रत |संग्रह=बाहर धूप खड़ी है / विज्ञान …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रौशन सारा घर अंदर से
लेकिन ताला है बाहर से

सो जाने तक बच्चे तरसे
तब लौटे पापा दफ़्तर से

कैसे सुस्ता सकता है वो
रिश्ते झूल रहे काँवर से

छूटी नैया दूर किनारा
गुज़रा पानी कबका सर से

अबके ‘हामिद’ ईद मनाने
खाली हाथ चला है घर से