Last modified on 30 अगस्त 2012, at 05:24

डोली सज दे ओ री माई / गुलाब खंडेलवाल

Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:24, 30 अगस्त 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=गीत-रत्ना...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


डोली सज दे ओ री माई
देख लिवाने आये स्वामी, कर दे शीघ्र विदाई

उबटन रगड़ मुझे नहला दे
माँग बीच सिन्दूर सजा दे
पाँव महावर लगा उढ़ा दे चूनर लाल रँगाई

खड़े कहार द्वार पर कब से
लौटें सखियाँ, कह दे सब से
मेरा राम-राम ले, अब से मैं हो गयी परायी

नया नहीं है आज सवेरा
ताक रहे सब मुँह क्यों मेरा?
देखूँ 'उन्हें' हटा यह घेरा बजने दे शहनाई

डोली सज दे ओ री माई
देख लिवाने आये स्वामी, कर दे शीघ्र विदाई