Last modified on 15 अक्टूबर 2007, at 11:55

जाड़े को महसूस करूँ मैं ऎसे / ओसिप मंदेलश्ताम

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:55, 15 अक्टूबर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=ओसिप मंदेलश्ताम |संग्रह=तेरे क़दमों का संगीत / ओसिप ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: ओसिप मंदेलश्ताम  » संग्रह: तेरे क़दमों का संगीत
»  जाड़े को महसूस करूँ मैं ऎसे

जाड़े को महसूस करूँ मैं ऎसे

देर से मिला

उपहार हो वह कोई जैसे

मुझे भला लगता शुरूआती

उसका ढुलमुल विस्तार


भला है वह पर डर लगता है

रूप भयानक उस पर फबता है

कौए भी घबराएँ बेहद

देख वनरहित क्षेत्र का आकार


ताकतवर है हिम

पर बेहद भुरभुरा

नीलापन उसका उभरा

उनींदी-सी नदियाँ सोई हैं

हिम का ढेर हुआ है ऊँचा

अर्ध गोलाकार


(रचनाकाल :29-30 दिसम्बर 1936)