Last modified on 14 अक्टूबर 2013, at 14:23

बच्चे की भाषा में / प्रताप सहगल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:23, 14 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह=अंध...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इस बच्चे की आंखें
मुझे बारूदी सुरंगों में ले जाती हैं
बारूदी इतिहास के
चौराहों पर मुझे अनावृत करती हैं
याद करो ! याद करो !
हवा में उछाल कर
बारूद दागना याद करो
हिटलर ! तुम्हें यह बच्चा नहीं दिखा?
और खुमैनी, तुम !
बारूदी जंग में बच्चों को
चारा बनाकर इस्तेमाल करने वाले खुमैनी!
तुमने इस बच्चे की आंखों से
वार्तालाप नहीं किया
उससे पहले भी याद करो! याद करो!
एक दहशत फैल जाती पूरे अस्तित्व पर
हिरोशिमा ! नागासाकी! क्यूबा! कोरिया!
और बांग्लादेश !
तब भी यह बच्चा कहीं गायब था
आज फिर
इस बच्चे की आंखों में झांकते हुए
रूह कांपती है
बच्चे की आंखों को पढ़ो
न बारूदी गन्ध के असर में
न मनोविज्ञान की किताब से
बच्चे को
बच्चे की आंख पढ़ो
और मुझे
दहशत से मुक्त करो!