Last modified on 26 जनवरी 2008, at 19:01

शेष कुशल है / प्रताप सोमवंशी

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:01, 26 जनवरी 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भइया की चिठ्ठी आई है
घर भर की बातें लाई है
पहले लिखा तुम्हे प्यार है
और आगे भाभी बीमार है
छुटकी को अक्सर बुखार है
लिखी अम्मा की पुकार है

आंखे जैसी की तैसी है,
गठिया की हालत वैसी है
अब तो बेटे है ये लगता,
मौत ही जैसे अंतिम हल है
शेष कुशल है

घर में पैसे चार नहीं है
मिलता कही उधार नहीं है
भाई जबसे दिन बिगड़े हैं,
कोई नातेदार नही है।

छोटे का तुम हाल न पूछो
मोटी कितनी खाल न पूछो
अरजी आज नई दे आया,
और अगला इंटरव्यू कल है
शेष कुशल है

बहना का संदेश आया है,
उसने फिर ये कहलाया है।
सामान और नगदी की खातिर,
सास-ससुर ने धमकाया है।

कुछ न कुछ सहते रहते हैं,
ऐसे दिन कटते रहते हैं।
ये सब छोड़ो अपनी लिखना,
बीत रहे कैसे छिन-पल हैं।
शेष कुशल है।

बप्पा खुद से जूझ रहे हैं,
कब आओगे पूछ रहे हैं।
लिख दो ख्याल रखे सेहत का,
मिनट-मिनट पर टोक रहे हैं।

आखिर में बस इतना कहना,
तुम घर की चिन्ता मत करना.
मजबूरी ढ़ोने का हममे,
बाकी अब भी काफी बल है।
शेष कुशल है।