Last modified on 30 जून 2016, at 23:41

यह भी क्या बात हुई / शरद कोकास

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:41, 30 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद कोकास |अनुवादक= |संग्रह=हमसे त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यहाँ हर कोई दुखी
कोई रोज़मर्रा की ज़रूरतों को लेकर
कोई जीने के तौर-तरीकों को लेकर

पैदल यात्री
साइकल देख दुखी
साइकल सवार
स्कूटर कार देख

ग़रीब दुखी अपनी ग़रीबी से
बेरोज़गार दुखी बेरोज़गारी से

वह दुखी उससे
उससे दुखी वह
हर कोई दुखी
हर आदमी दुखी

यह भी क्या बात हुई
जहाँ चीखना चाहिए आदमी को
आदमी डरता है

और खामखाँ दुखी होता है।

-1994