Last modified on 29 अक्टूबर 2016, at 08:59

मैं हूँ बड़ा कीमती / रामस्वरूप 'सिन्दूर'

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:59, 29 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामस्वरूप 'सिन्दूर' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं हूँ बड़ा कीमती

मुझ को यह क्या हुआ, उपेक्षा ख़ुश कर जाती है!
गहरी आह, ऊर्जा से सांसें भर जाती है!

देख तरोताज़ा मुझ को दुनिया हैरत में है,
जान छिडकता मुझ पर जो मेरी संगत में है,
मेरे मन का भेद न ले पाता मुझ से कोई
पारंगत ‘इंटरव्यूकर्ता’ भी सांसत में है,
अखबारी लेखनी प्रश्न करते डर जाती है!

भटक-भटक जाता हूँ बेहद परिचित राहों में,
खीझ लगे तो कस लेता हूँ ख़ुद को बाँहों में,
ऐसी बढ़िया क़िस्मत ले कर जन्म लिया मैंने
कौड़ी पास न होने पर भी गिनती शाहों में,
मैं बाहर रह जाता, जब काया घर जाती है!

मेरे तौर-तरीकों पर हैं फ़िदा शत्रु मेरे,
बिल्कुल अपने, रहें आजकल मुझ से मुँह फेरे,
मीठी अमराई की कच्ची-कच्ची गंधों ने
पथराये तन पर डाले सम्मोहन के घेरे,
आती है घनघोर बौर, लेकिन झर जाती है!

कोई भी पुस्तक हो पढ़ी-पढ़ी सी लगती है,
मुझे न ठग पाती माया, जो सबको ठगती है,
मैं हूँ बड़ा कीमती यह भ्रम दूर नहीं होता
दर्पण व्यंग करे तो गोली-जैसी दगती है,
मौत, मुझे छूने से डर जाती है!