Last modified on 20 फ़रवरी 2017, at 12:25

रोटी / श्रीप्रसाद

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:25, 20 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीप्रसाद |अनुवादक= |संग्रह=मेरी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हमको भाती, तुमको भाती
सबको भाती रोटी
शाम-सबेरे बड़े प्रेम से
दुनिया खाती रोटी

रोटी पर सब काम टिके हैं
मेहनत करवाती है
दूर-दूर तक लोगों को
रोटी ही ले जाती है

दिनभर काम करो तब जाकर
घर में आती रोटी

बच्चे खाते, बूढ़े खाते
सबको भूख सताती
रोटी मिले नहीं, आँखों के
आगे झाईं आती

जंगल में, पर्वत के ऊपर
भी ले जाती रोटी

जीवन चलता है रोटी से
मन को खुश करती है
कम या ज्यादा, तन में रोटी
ही ताकत भरती है

पेट भरे जब तो चेहरे पर
है मुसकाती रोटी
हमको भाती, तुमको भाती
सबको भाती रोटी।