Last modified on 18 अप्रैल 2017, at 10:07

आपस में मक्कारी थी / अमरेन्द्र

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:07, 18 अप्रैल 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=द्वार...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आपस में मक्कारी थी
लौट आया लाचारी थी

मैंने समझा यारी थी
अब समझा गद्दारी थी

दुनिया से मतलब न था
ऐसी दुनियादारी थी

हत्यारे थे जुटे हुए
संसद लगी बेचारी थी

पूरी बस्ती जला गई
ऐसी वह चिंगारी थी

इतने क्यों गुमसुम थे तुम
चलने की तैयारी थी

अमरेन्दर तक मार खा गया
ऐसी मारा-मारी थी।