Last modified on 27 जून 2017, at 10:25

सब एक जैसा / अमरजीत कौंके

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:25, 27 जून 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरजीत कौंके |अनुवादक= |संग्रह=बन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तेरी छुअन भी
अब मुझे शायद
सजीव न कर सके
अहल्या बन कर कोई
कितनी देर तक
इंतज़ार में
खड़ा रह सकता

तेरी उडीक करते करते
आँखों से इंतज़ार खत्म हो गया
छुअन को तरसते
पोर बेजान हो गये
एक संवेदनहीनता
सारे जिस्म में रच गई
कौन सा जिस्म
कौन सा चेहरा
अब सब
एक जैसा लगता

गर्मी-सर्दी
दुख-सुख
मोह-निर्मोह
सब एक जैसे लगते
बहारें गातीं
पतझडें आतीं
एक जैसी लगती

मुद्दत से तुम्हारा
स्पर्श ढूँढ़ते
पत्थर हो गया मन

अब भूल ही गया
कि मुहब्बत की छुअन
किसको कहते
प्यार की कंपकंपी
किसको बोलते।