Last modified on 15 जुलाई 2017, at 02:01

मैं भी / लैंग्स्टन ह्यूज़ / अनुराधा सिंह

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:01, 15 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लैंग्स्टन ह्यूज़ |अनुवादक=अनुरा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मैं भी अमरीका का वही राष्ट्रगान गाता हूँ
जो वे
हूँ किंचित अश्वेत
उनका ही भाई
जो अतिथियों के आने पर
मुझे रसोईघर में छिपा देते हैं
तब मैं दिल खोल कर हँसता हूँ
भरपेट खाता हूँ
और बढ़ाता हूँ अपनी ताक़त

क्योंकि कल
मैं भी उनके साथ खाने की उसी मेज़ पर बैठूँगा
और जब अतिथि आएँगे
तो किसी का साहस नहीं होगा कहने का
‘जा रसोईघर में खा’
दरअसल तब वे देख पाएँगे कि
मैं कितना सुन्दर हूँ
लज्जित होंगे अपनी सोच पर
क्योंकि मैं भी अमरीकी हूँ उनकी ही तरह ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनुराधा सिंह