Last modified on 14 अगस्त 2018, at 08:30

देखो तो हमदर्द बड़े हैं / राजेंद्र नाथ 'रहबर'

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:30, 14 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेंद्र नाथ 'रहबर' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
 देखो तो हमदर्द बड़े हैं
लोग मगर ये सर्द बड़े हैं

हर मौसम की रम्ज़ को जानें
वो पत्ते जो ज़र्द बड़े हैं

हम मंज़िल पर क्या ठहरेंगे
हम आवारा-गर्द बड़े हैं

पोंछ लिये हैं आंख से आंसू
लेकिन दिल में दर्द बड़े हैं

दुन्या एक दुखों का घर है
दुन्या में दुख दर्द बड़े हैं

आ निकले हैं उस की गली में
हम भी कूचा-गर्द बड़े हैं