भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मधुरस से नहलायें / योगक्षेम / बृजनाथ श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:18, 6 अगस्त 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बृजनाथ श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आओ मिलकर
नई दिशा में
रथ को और बढ़ायें

छाया वाले
पेड़ लगायें
बोनसाई को काटें
षटरस वाले
चाखें फल हम
लकड़ी से घर पाटें

और पत्तियाँ
खेतों से मिल
अधिक अन्न उपजायें

हवा विषैली
हमें मिलेगी
अमृत घट लेकर
सोनल बरखा
करें बदलियाँ
भीगें सब जी भर

सम्पूर्ण प्रकृति के
हिरदय में
अपनापन भर जाये

अंदर-बाहर
नेह नदी हो
जिसमें अवगुण धो लें
प्राणवायु भर
मन की खिड़की
सबके खातिर खोलें

पत्थर जैसे
शब्दों को हम
मधुरस से नहलायें