Last modified on 16 फ़रवरी 2020, at 23:33

धरती को माँ कहते हो तो / रेनू द्विवेदी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:33, 16 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेनू द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धरती को माँ कहते हो तो,
सुन्दर इसे बनाओ!
सृष्टि संतुलित करने खातिर,
पर्यावरण बचाओ!

पेड़-पहाड़ अगर काटोगे,
भू-हो जाएगी बंजर!
आने वाली पीढ़ी को क्या,
दिखलाओगे यह मंजर!

हरियाली से जीवन सुंदर,
सबको यह समझाओ!
सृष्टि---

नदियाँ-झरने वृक्ष-लताएँ,
यह सब भू के आभूषण!
हरी-चुनर वसुधा पहने अब,
खूब करो वृक्षारोपण!

रंग-विरंगे फूलों से नित,
धरती को महकाओ!
सृष्टि---

जड़-चेतन में औषधियों का,
मिलता खूब खजाना है!
जंगल में मंगल रहने दो,
जीवन अगर बचाना है!

निश्छल प्रेम करो कुदरत से,
अपना फर्ज निभाओ!
सृष्टि---

बहुत हो चुका पतन धरा का,
अब तो तुम मानव जागो!
वायु भूमि जल पशु पक्षी को,
अब अपना साथी मानो!

कुदरत की सेवा है करना,
यह संकल्प उठाओ!
सृष्टि---