Last modified on 19 मार्च 2020, at 23:39

यादों की दरारें / मनीष मूंदड़ा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 19 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष मूंदड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अब कोई आता नहीं
इन बे-जि़न्दा दरवाजों पर
कभी इंतजार होता था यहाँ

कई रोज हुए
वह भी थक के लौट गया
दरवाजों पर बस अब यादों की दरारें हैं
राह तकती आँखों की बुझती परछाइयाँ चस्पाँ है
ना जाने कब बोलेंगे ये मूक दरवाजे
और ना जाने तब, कौन सुनेगा इनको?