Last modified on 14 अक्टूबर 2020, at 10:13

सूखते हैं जाल मीनल / सुरेश सलिल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:13, 14 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश सलिल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सूखते हैं जाल मीनल
यही काल सुकाल, मीनल

जाल उनके, हाट उनकी
कर विफल हर चाल, मीनल

यह समय धीवर समय है
याद रख हर हाल, मीनल

उदधि ही तेरे लिए है
सुरक्षा संजाल, मीनल

यहाँ तो भागीरथी भी
प्यास से बेहाल, मीनल

(इस प्रस्तुति में पहली दो पँक्तियों का केन्द्रीय विचार नई कविता से जुड़े रहे कवि डा० जगदीश गुप्त की एक कविता से प्रेरित है )