Last modified on 9 जनवरी 2021, at 23:35

वही बोलता होगा सच / सदानंद सुमन

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:35, 9 जनवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सदानंद सुमन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सच नहीं होता वह
जो बोलता हूँ मैं
और वह भी नहीं होता सच
जो बोलते हो तुम

जानता हूँ
आसान नहीं है बोल पाना
या कि सुन पाना
सच

हमारी फेहरिस्तों में
जबकि गले-गले तक शामिल हो
आयातित कम्पनियों के लुभावने विज्ञापन
आराम तलबी के नये-नये आविष्कृत
साधनों की जुगाड़ की चिंता
होना ही पड़ेगा निर्वासित
सच को

हाँ, इस नाजुक समय में
वही बोलता होगा सच
जिसके पास होगा
अपना जमीर
या नहीं तो होगा वह
सचमुच कोई फकीर!