Last modified on 2 जून 2024, at 00:03

एक लड़के के रूप में / शिवांगी गोयल

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:03, 2 जून 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवांगी गोयल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक लड़के के रूप में उसे
गुरूर था अपनी मूँछों का
जिसे वह मर्दानगी का सबूत समझता था

हाँ! मैंने देखा था उसे
अपनी प्रेमिका पर हाथ उठाते हुए

और मैं स्त्री-शोषण पर नज़्में लिखती,
ख़बरें पढ़ती खौल उठने वाली लड़की
उससे अपनी दोस्ती शिद्दत से निभा रही थी।

मैं जानती थी, हमेशा
'जितनी मैं स्त्रीवादी हूँ
उतना ही वह मर्द है!'