Last modified on 20 जुलाई 2010, at 19:49

रात भर नींद नहीं आई / हरीश भादानी

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:49, 20 जुलाई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रात भर
नींद नहीं आई !
तन की सूजन
मन पर के कुछ घाव खरोंचे-
सिरहाने बैठी ख़ामोशी
गरम-गरम फोड़ो से धोती रही
रात भर-
आँखों के आगे खिच-खिचते
कई रंगों,
रेखाओं के अतीत पर
धुनी अँधेरा रहा फिराता
एक रंग की बुरश
रात भर-
और देखते ही रहते-
एक थकन की लम्बी उम्र गुजरती
बैठे-बैठे इन्तजारते
पर बहुत पुराने परिचित जैसी,
द्वार-द्वार आहटती ?
आंगन-आंगन, गली खोजती
एक सुबह आगई बुलाने
कह दिया-
अनींदे ही चलने को!