|
आकाश में तारे हैं अनेक
पर मेरा है
उनमें से बस एक
उस तारे का घर
है आकाश
दे रहा है दूर से वो
मुझे अपना प्रकाश
पर चिन्तित हूँ मैं
कहीं गिर न पड़े तू, ओ तारे!
वहाँ ऊँचाई से भूमंडल पर हमारे
आ बैठ मेरी हथेली पर
यहाँ सुरक्षित रहेगा तू प्यारे
रूसी भाषा से रूपांतरण : जनविजय