Last modified on 30 दिसम्बर 2018, at 15:18

आग लगाने वाले भी कम नहीं यहाँ / डी. एम. मिश्र

आग लगाने वाले भी कम नहीं यहाँ
शोर मचाने वाले भी कम नहीं यहाँ

दरिया में उतरे हो तैर नहीं सकते
नाव डुबाने वाले भी कम नहीं यहाँ

रिश्तों को तोड़ने में मत विश्वास करो
बैर बढ़ाने वाले भी कम नहीं यहाँ

किसके कहने पर तुमने घर छोड़ दिया
पथ भटकाने वाले भी कम नहीं यहाँ

इतने सरल नहीं हैं जीवन के रस्ते
डाह दिखाने वाले भी कम नहीं यहाँ

उस भोले पंछी को जाकर समझा दो
जाल बिछाने वाले भी कम नहीं यहाँ