Last modified on 19 मार्च 2019, at 13:41

जो न सुधरें वही हालात थमा देता है / रंजना वर्मा

जो न सुधरें वही हालात थमा देता है
मुझको वह कितने सवालात थमा देता है

वो समझता ही नहीं है मेरी बेचैनी को
आ के उलझे से खयालात थमा देता है

मेरी अंजुरी में दुआएँ उड़ेल कर जैसे
थरथराते हुए जज़्बात थमा देता है

चूम लेता है कभी झुक के मेरी पेशानी
फिर सुलगती हुई एक रात थमा देता है

सूंघ लेता है मेरे मेहंदी लगे हाथों को
साँस की महकती सौगात थमा देता है