Last modified on 24 जनवरी 2019, at 02:20

भूदृश्य-2 / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा

रंग पर चट्टानें थीं
चट्टानों के रंग थे
और परछाइयाँ दूर तक जातीं
अधसोयी देह उठ-जागी
बिस्तर पर रात बची है
दीवारों में चट्टानें हैं-
अभी तक देह की परछाइयाँ
जाती हैं रंगों की छाया में।