Last modified on 18 अप्रैल 2017, at 09:55

मैंने खुद अपनी ही आँखों से है पता देखा / अमरेन्द्र

मैंने खुद अपनी ही आँखों से है पता देखा
साफ अक्षर में मेरा नाम था लिखा देखा

इक हवेली थी बहुत दूर वहाँ पर्वत पर
जिसकी खिड़की न तो दरवाजे को खुला देखा

एक भी शख्स कहीं दूर तक न दिखता था
दूर तक जाता हुआ सिर्फ रास्ता देखा

तुमने रो-रो के ही तो लम्बी जिन्दगी काटी
दो घड़ी जी के भी हँसने का मैं मजा देखा

मुझमें क्या उनको नजर आता है, वो ही जाने
देखने वालों में मैंने तो बस खुदा देखा

तूने सोचा कभी ये रात भी आ सकती है
मैंने तो शाम तलक तेरा आसरा देखा

जिन्दगी भर वो उठाता रहा है घाटे को
जिसने फनकारी में थोड़ा भी फायदा देखा

तुम गए जबसे हो अमरेन्द्र ऐसा लगता है
वह एक चिराग जों जलता था, वह बुझा देखा।