Last modified on 24 नवम्बर 2025, at 14:38

मोहम्मद अली / देवी प्रसाद मिश्र

जैसे मोहम्मद अली ने कहा कि वह वियतनाम में युद्ध लड़ने नहीं जाएगा
मैं भी कहता रहा कि मध्यवर्गीय महत्वाकांक्षा का फ़िदायीन नहीं हूँ मैं

मोहम्मद अली को जेल में डाल दिया गया मैं भटकता रहा
भारतीय अर्थ और समाज के खुले जेल में ढहते हुए शहरों के काले पानी में

मोहम्मद अली की तरह बारह साल की उम्र में मैंने लड़ना सीख लिया था
कविता मेरी मुक्केबाज़ी थी

जैसा कि मोहम्मद अली ने एक कवि की तरह कहा कि वह तितली की तरह उड़ता था और मधुमक्खी की तरह डंक मारता था मैं भी घायल रुआँसा और कटखना था मोहम्मद अली की तरह मार खाता कभी-कभी जीतता मेरा चेहरा पेंटरो, पीला और नीला था और आत्मा का रंग क्या बता सकूँ जो शहरों में पता नहीं किस कबाड़ में कहाँ किस अँधेरे में खो जाती थी
सई के तट पर या यमुना और गंगा के मैदानों में मैं विकल था

कि अपनी अद्वितीयता का भार उठाए नहीं उठता था
आटे की बोरी की तरह अपने होने का आह्लाद कंधे तोड़ देता था

तो घिरे हुए मोहम्मद अली-सा मैं कह पड़ता था कि मैं हूँ महानतम
अपनी गरिमा के सन्नाटे में जैसे हर कोई कहता है

कि मैं हूँ महानतम कहना भी चाहिए कि I AM THE GREATEST
मोहम्मद अली के कहने की तरह कि मैं हूँ अमेरिका

मैं भी कहता रहा कि मैं हूँ हिंदुस्तान
अपने निर्वासन और बहिष्कार के विषम में।