Last modified on 10 मार्च 2011, at 00:21

यार अग़ियार हो गए हैं / फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

यार अग़ियार हो गए हैं
और अग़ियार मुसिर हैं कि वो सब
यारे-ग़ार हो गए हैं
अब कोई नदीमे-बासफ़ा नहीं है
सब रिन्द शराबख़्वार हो गए हैं