Changes

रास्ता / रश्मि प्रभा

1,195 bytes added, 18 अगस्त
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रश्मि प्रभा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रश्मि प्रभा
|अनुवादक=
|संग्रह=
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
लहरों ने राह रोकी,
आसमान ने बिजलियां बुन दीं,
हवा ने बार-बार पूछा
"क्या लौट जाना बेहतर नहीं होगा?"
पर कश्तियाँ चुप रहीं,
उन्होंने न कोई शिकायत की,
न ही कोई शोर किया
सिर्फ अपनी पतवारों में
ज़िद की एक गांठ कस ली ।
सूरज की आँखों में देख
कश्तियां बढ़ती गईं,
पीछे सिर्फ़ झाग
और तूफ़ान की थकी सांसें बची रहीं...
उनकी चाल में
न कोई संदेह था,
न ही कोई डर
था एक विश्वास
कि जब इरादा मज़बूत हो,
तो समंदर भी रास्ता देता है।
</poem>