Changes

मेघदूत-सा मन / ओम निश्चल

29 bytes added, 03:55, 14 अगस्त 2013
{{KKRachna
|रचनाकार=ओम निश्चल
|संग्रह=शब्दि शब्‍द सक्रिय हैं/ ओम निश्चल
}}
{{KKCatNavgeet}}
<Poem>
सॉंस साँस तुम्हारी योजनगंधा,मेघदूत-सा मन मेरा है।है ।
दूध धुले हैं पॉंव पाँव तुम्हारे
अंग-अंग दिखती उबटन है
मेरी जन्मुकुंडली जन्मकुंडली जिसमें
लिखी हुई हर पल भटकन है
तुम रतनारी,हम कजरारे,
कमलनाल-सी देह तुम्हारी
देवदारु-सा तन मेरा है।है ।
साँझ तुम्हें प्यारी लगती है
चंचल मन कैसे बहलाऊँ
हँसी तुम्हारे होठ लिखी है
दर्द भरा यौवन मेरा है।है ।
सुबह जगाता सूरज तुमको
सॉंझ साँझ सुला जाती पुरवाई,
मुझसे दूर खड़ी होती है
मेरी अपनी ही परछाईं
तुमसे झूठ मुझे क्या कहना
सीमाओं का साथ तुम्हा‍रा
सैलानी जीवन मेरा है।है ।
<Poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader, प्रबंधक
35,176
edits