Last modified on 25 मार्च 2011, at 02:04

"नया साल जब आया / अवतार एनगिल" के अवतरणों में अंतर

छो (नया साल जब आया / अवतार एन गिल यह लेख का नाम बदल कर नया साल जब आया / अवतार एनगिल कर दिया गया हैं (अनुप)
 
(एक अन्य सदस्य द्वारा किया गया बीच का एक अवतरण नहीं दर्शाया गया)
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=अवतार एनगिल
 
|रचनाकार=अवतार एनगिल
 
|एक और दिन / अवतार एनगिल
 
|एक और दिन / अवतार एनगिल
}}
+
}}{{KKAnthologyNewYear}}
 +
{{KKCatKavita}}
 
<poem>
 
<poem>
 
मैने नए नए साल से कहा  
 
मैने नए नए साल से कहा  

02:04, 25 मार्च 2011 के समय का अवतरण

मैने नए नए साल से कहा
भूल जाओ
यात्राओं की यातना
फिलहाल जूते उतारो
गर्म पानी लो
धो लो पाँव

यह रहा तौलिया
पोंछ डालो
सूर्य से यहाँ तक
पहुँचने की थकान
वह मुस्कुराया
खिड़की तक आया
और पहली किरन के साथ
स्नानगृह में चला गया

जब हम
साथ- साथ, पास-पास बैठे
मैने उसे गिलास थमाया

और कहा—
हर्ज क्या है
गर कुछ पल
बहक भी जाएं हम?

‘मैं तो यात्री हूँ...
कहा उसने... और..... देखा मैने
कहीं नही था वह

मेज से द्वार
द्वार से आँगन
आँगन से सड़क तक
फैली थी
नये साल की
नयी धूप ।