<poem>
जिनकी बूंदों बूँदों की अजस्र लड़ियों-से तेरे अश्रु गिरे
नील शिला पर, सुनकर तेरा विरह-व्यथा-पूरित सन्देश
मौन रामगिरि आश्रम से जो चले गए थे, कभी फिरे
एक कल्प-से एक वर्ष की अवधि बिताकर भुला सका
अश्रु -सजल पत्नी के भुजपाशों में तू वियोग का ताप या उससे पहले ही सब दुःख दुख शोक भुलाकर जीवन का
स्वर्ग सिधार गया निज प्रिया-विरह में करता हुआ विलाप.
या जड़ मेघ पवन-प्रेरित वे तुझसे दर्शित मार्ग धरे
पहुँच सके न कभी अलकापुर में तेरी कांता पत्नी के पास
पतिव्रता जो अवधि-अंत तक रह न सकी निज प्राण धरे
पावस ऋतू ऋतु में भी प्रिय का सन्देश न पा कोई , हत-आश
यह न हुआ तो तेरे स्वर क्यों अब भी व्यथा न खोते हैं?
उन संदेशों से विगलित ये मेघ आजतक रोते हैं.
<poem>